मनीष सिसोदिया को ज़मानत मिली, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों पर उठाया सवाल

906,455
0
Published 2024-08-09
17 महीने बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ रहे हैं। उन्हें ज़मानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज उनकी ज़मानत को लेकर निचली अदालतों पर भी कड़ी टिप्पणी की है। कहा है कि ज़मानत न देने के कारण सुप्रीम कोर्ट में ज़मानत याचिकाओं के ढेर लग रहे हैं। ED को भी नहीं छोड़ा, जिसके पास इस सवाल का जवाब ही नहीं था कि सिसोदिया मामले में ट्रायल कब तक पूरी होगी? ED जवाब नहीं दे सकती। लिहाज़ा उन्हें ज़मानत पर रिहा करना पड़ा। आज फिर से जांच एजेंसियों की भूमिका उजागर हो गई है। यह सिलसिला कब तक चलेगा, देखिए हमारा वीडियो।

Join this channel to get access to perks:
   / @ravishkumar.official  

All Comments (21)
  • @shankarram8599
    बिना किसी कारण जेल में बंद रखने वाले ED और सीबीआई के अधिकारियों के नाम उजागर होने चाहिए और उन पर भी उचित कार्यवाही होनी चाहिए
  • @kumarnavin8403
    सर्वोच्च न्यायालय को ED को कम से कम सात वर्षों के लिए सश्रम कारावास की सजा देनी चाहिए।
  • मनीष सिसौदिया को मिली जमानत का स्वागत है, फैसले को सलाम, झूठे आरोप में फ़साने वालो पर भी करवाई होनी चाहिए। कोर्ट का समय ख़राब होता है.
  • यह आज का कड़वा सत्य है की हमारी निचली आदलते, मोदी सरकारी के इसारो पर काम करती है, इसके उदाहरण बहुत सारे है, चाहे वह मनीष सिसोदिया का केस हो या राहुल गाँधी का, माननीय सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद, ज़ब तक चंद्रचूड़ है तब तक न्याय है, उम्मीद है 🤔
  • सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध है कि जांच एजेंसियों को तमाचा न लगा कर जांच एजेंसियों को भी जेल भेजने का आदेश देने की पहल करनी चाहिए
  • @sun-n5p
    ED और सीबीआई के अधिकारियों के ऊपर मनीष सिसोदिया जी को 100 करोड़ का मानहानि का केस कर देना चाहिए।
  • क्या माननीय सर्वोच्च न्यायलय बैल न देने वाले ट्रेल कोर्ट जस्टिस को सत्रह महीने जेल सुनाए, ED के अधिकारियों को 17 महीने जेल की सजा सुनाए। और 17 महीने बर्बाद करने के लिए 17 महीने का भरपूर दंड सुनाए।
  • @chauhanddn20
    मनीष सिसोदिया को निर्दोष पाए जाने के बाद अब उन भ्रष्ट अधिकारियों और जजों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए
  • @ranjitsingh6969
    सुप्रीम कोर्ट को Ed को आदेश देके बॉन्ड मामले की जांच होनी चाहिए
  • ❤❤❤ सच्चाई की जित हुई। मनीष शिसोदिया बहोत अच्छे शिक्षा मंत्री है। ❤❤
  • @pskalsi76
    माननीय गवई सर ने भारतीय संविधान, कानून और माननीय सुप्रीम कोर्ट की इज्जत की राख रख ली. जय हिंद जय भारत
  • मनीष सिसोदिया जी भारत के सच्चे सपूत है। उनके इस बलिदान को सलाम है। जय सविधान
  • सिसोदिया के 17 महिने कोन भरके देगा? सिसोदिया ने रिटर्न केस करणी चाहिए
  • 17 माह का हिसाब जरूर लेना है।ताकि जो जिम्मेवार है,उसे सबक मिल सके।
  • @MatsyaRaj
    दिल्ली के बच्चों के शिक्षा को 17 माह बाद ज़मानत मिली.
  • @ajeetyadav7139
    मनीष सिसोदिया को ई डी और सीबीआई पर रिटर्न केश करना चाहिए जो एजेंसीया 17 महीनों में भी एक भी सबूत नहीं जुटा सके इन अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का केश हो और जवाब मांगा जायें ये गिरफ्तारीया किसके इशारे पर हुई वो भी ठीक लोकसभा चुनाव के पहले। ताकि सच्चाई जनता को भी पता चले । जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳
  • @adityapandeyMSL
    धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दो, आप सभी लोग का समर्थन जरूरी है दोस्तों
  • वो झुटे केस में फसाने वाले ED, CBI के अधिकारी क्या भगवान है...?? उनको सजा क्यों नहीं...ये गुमराह करना सुप्रीम कोर्ट को बंद करना चाहिए..!
  • @TechVibez.1
    ED पर सिसोदिया जी को इन सत्रह महीने का क्षतीपूर्ति का दावा किया जाना चाहिए।
  • @keshavmitra8s5k
    जब तक कानून में बैठे लोगों व संस्थाओं पर जवाबदेही तय नही होगी कानून के नाम पर इसका दुरूपयोग होता रहेगा। ऐसे कानूनों पर सुधार की जरूरत है ।